Best Prank Channels on Youtube - आज कल यूट्यूब पर prank videos का काफी ट्रेंड चल रहा है| प्रैंक वीडियो वो वीडियो होते है जो पब्लिक के बीच किसी अनजान पर शूट किया जाता है और उसे परेशान किया जाता है, और वीडियो के अंत में रिएक्शन को वीडियो देखने वाली ऑडियंस पसंद करती है|
इस तरह के प्रैंक वीडियो आज यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहे है| आज यूट्यूब पर हज़ारो prank channels हो गए है जिनमें लाखों-मिलियन में व्यूज होते है| इस लेख में मैं आपको कुछ ऐसे ही best prank channels on youtube के बारे में बताने जा रहा हूँ जिनके प्रैंक वीडियो सबसे अलग और एंटरटेनमेंट से भरे है| तो चलिए जान लेते है यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले प्रैंक चैनल|
Best Prank Channels on Youtube
Prank Buzz
मुझे तो ये प्रैंक चैनल काफी मज़ेदार लगता है| इस prank youtube channel में सबसे ख़ास है कि ये पब्लिक के बीच जाकर ओपन प्रैंक करते है| इनके प्रैंक के आईडिया भी काफी फन और एंटरटेनमेंट से भरे होते है, और प्रैंक के बाद पब्लिक का रिएक्शन देखने लायक होता है|

RJ Naved
RJ Naved का यूट्यूब चैनल लिफ्ट प्रैंक के लिए फेमस है| इनके प्रैंक का कांसेप्ट काफी यूनिक होता है जिसमें इनकी 2-3 लोगों की एक टीम होती है जो लिफ्ट में पब्लिक के साथ प्रैंक करती है| लिफ्ट प्रैंक करने के साथ साथ ये फ़ोन प्रैंक और ओपन पब्लिक प्रैंक भी करते है|
P 4 Pakao
ये एक काफी पॉपुलर प्रैंक यूट्यूब चैनल है जिसमें आपको अलग अलग तरह के प्रैंक वीडियो देखने को मिलेंगे| इस प्रैंक यूट्यूब चैनल के मालिक है नादिर अली जो यूनिक और सबसे हटके प्रैंक करने के लिए जाने जाते है| इस चैनल पर नादिर अली अपनी टीम के साथ अलग अलग तरीकों से लोगों पर प्रैंक वीडियो बनाती है, और हर प्रैंक के अंत में जिनके ऊपर प्रैंक हुआ है उनका रिएक्शन देखने लायक होता है| अगर best prank channels on youtube में रेटिंग की बात की जाए तो मैं इस चैनल को 5 में से 4.3 देना चाहूंगा|
Harsh Rajput
इसे प्रैंक यूट्यूब चैनल ना कहकर फनी कॉमेडी यूट्यूब चैनल कहना सही होगा जिसके हर एक वीडियो में मिलियन व्यूज होते है| इसमें हर्ष राजपूत एक रिपोर्टर के किरदार में फनी वीडियो बनाते है जो एंटरटेनमेंट से भरा होता है| इसके हर एक वीडियो का टॉपिक और कांसेप्ट सबसे अलग और यूनिक होता है|
Baghel King
ये यूट्यूब चैनल पब्लिक के बीच फ़ोन कॉल प्रैंक करने के लिए फेमस है| इसमें एक लड़का पब्लिक के बीच जाता है और अपने फ़ोन कॉल की बातचीत से पब्लिक को हसाता है और प्रैंक करता है| इसके हर एक प्रैंक वीडियो में पब्लिक के रिएक्शन देखने लायक होते है| उदहारण के लिए इस वीडियो को देखिये जिसे 8 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चूका है-
PM Prankster
ये prank youtube channel भी पब्लिक के बीच अपने फ़ोन कॉल के लिए फेमस है| इसमें एक लड़का लिफ्ट में अपने फ़ोन कॉल की बातचीत से लिफ्ट में चढ़ने वाले पब्लिक को हसाता है और प्रैंक करता है| अगर top prank channels on youtube में रेटिंग की बात की जाए तो मैं इस चैनल को 5 में से 4.2 देना चाहूंगा|

Oye it's Uncut
ये प्रैंक यूट्यूब चैनल काफी यूनिक है जिसमें एक लड़का सीधे लड़कियों के पास जाता है और अनोखे तरीके से बात करता है जो flirty और डबल मीनिंग के होते है| पहले लड़कियाँ समझ नहीं पाती लेकिन फिर बाद में लड़कियों के रिएक्शन देखने लायक होते है|
Basant Jangra
इस यूट्यूब चैनल का मालिक बसंत है जो पब्लिक रिएक्शन प्रैंक वीडियो बनाता है| ये पब्लिक के बीच जाकर ऐसे ऐसे प्रैंक करता है की कभी कभी उसे पब्लिक की मार भी पड़ती है| इसके प्रैंक वीडियो एंटरटेनमेंट और सस्पेंस से भरे होते है|
Best Prank youtube Channels
Prank buzz (Prank youtube videos)
इस prank youtube channel में सबसे ख़ास है कि ये public के बीच जाकर open prank करते है| इनके prank के ideas काफी fun और irritating वाले होते है जिस से prank के end में अजीब अजीब तरह के expressions देखने को मिलते है| आप खुद इस वीडियो को देखिए-
Nautanki Nishu tiwari (Real best prank youtube channels)
जैसे की नाम से पता चल रहा है ये वाकई एक nautanki prank youtube channel है जिसकी founder है निशु तिवारी| निशु के pranks इतने high level के रहते है की अंत तक आप हँस हँस के रो पड़ेंगे| उदहारण के लिए आप इस corona virus prank को ही देख लीजिये-
VJ pawan singh prank
ये भी एक काफी popular prank youtube channel है जिसमे आपको real type के prank videos देखने को मिलेंगे| इस चैनल के pranks काफी aggressive रहते है जिसमे suspense last तक बना रहता है| उदहारण के लिए आप इस gold digger prank को देखिए-
RJ Abhinav (Best prank youtube channels)
अगर आप एक prank video में story, जादू, comedy, humor, और fun सब एक साथ चाहते है तो आप इस prank youtube channel को जरूर follow करे| इस चैनल के founder है RJ Abhinav जो जादू भी दिखते है और उसमे चटपटा prank भी रहता है| अगर आप भी इस अनोखे prank अंदाज़ का मज़ा लेना चाहते है तो इस वीडियो को देखे-
P 4 pakao (Prank youtube videos)
इस prank youtube channel का एक अलग ही अंदाज़ है| इस चैनल के prank videos इतने मजेदार है कि आप इसके addicted हो जाओगे| ये जिसके ऊपर भी prank करते है उसे पूरी तरह से परेशान कर देते है और वीडियो के अंत में उनका चेहरा देखने लायक बनता है| उदहारण के लिए आप खुद इस वीडियो को देखे-
Mirchi murga (Best prank youtube channels)
ये youtube channel 98.3 FM radio mirchi का है जिसके prank काफी अलग है| सबसे ख़ास है की इसके prank videos में आपको professional touch मिलेगा| वैसे तो आपको इस चैनल में काफी सारे pranks मिलेंगे लेकिन इनके lift वाला prank सबसे अलग और हटके है| उदहारण के लिए निचे वीडियो को देखे-
Basant jangra (Best prank youtube channels)
इस youtube channel में आपको risky pranks देखने को मिलेंगे जिसमे public कि पिटाई भी शामिल है| इस चैनल के founder Basant Jangra public के बीच ऐसे ऐसे pranks करते है कि आपको इनके हर videos के अंत में public की पिटाई भी देखने को मिल जायेगी| Prank का असली मज़ा लेने के लिए निचे इस वीडियो को अंत तक देखिए-
No comments:
Post a Comment