Work from Home Company - इंटरनेट युग के आ जाने के बाद से work from home online jobs का trend काफी चला है| 9 से 5 के office jobs को छोड़कर आज हर कोई online jobs from home की ओर आकर्षित हो रहा है जिसका सबसे बड़ा कारण है अपने हिसाब से दिन के किसी भी समय, कहीं से भी, और कभी भी बिना रोकटोक के काम करने की स्वतंत्रता| इन online jobs from home का demand आने वाले future में भी काफी ज्यादा होने वाला है खासकर covid 19 के बाद से इसका demand काफी ज्यादा देखने को मिला है|
लेकिन असल बात ये आती है की हम इन online jobs देने वाली company को ढूंढ नहीं पाते और अगर ढूंढ भी लेते है तो वो ज्यादातर scam निकलती है जो registration fees लेकर काम नहीं देती! तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ work from home company के बारे में बताने वाले है जो कोई registration fees नहीं लेती, मतलब इन्हे join करना बिलकुल free है| इन work from home company के नाम बताने के साथ साथ हम आपको उन online jobs के बारे में भी बताएँगे जिन्हे आप घर बैठे कर सकते है|
Online jobs घर बैठे कैसे करे? किन चीज़ो की जरुरत होती है?
Online jobs को घर बैठे अपने लैपटॉप या कंप्यूटर से किया जाता है| इसके लिए एक अच्छा internet connection का भी होना जरुरी है| कई online company है जो home based online jobs देती है| इन कंपनी को आप इंटरनेट पर सर्च कर सकते है| वो किस तरह की कंपनी होती है, किस तरह की जॉब देती है; इसके बारे में इस आर्टिकल में हमने पूरी जानकारी दी है|
ये online companies payment कैसे देती है?
इन कंपनी से payment पाने के लिए आपको एक personal bank account की जरुरत पड़ेगी जो आपके नाम से हो| इसके साथ साथ एक PAN Card की जरुरत भी पड़ सकती है| सबसे best रहेगा की आप एक SBI में personal account बना ले| SBI या फिर किसी बैंक में account बनाने के बाद अपना एक Paypal account जरूर बना ले और फिर उसे अपने bank account के साथ जोड़ ले| अगर कोई international company payment करती है तो वो पहले आपके Paypal में पैसा भेजेगी फिर वो पैसा paypal से आपके bank account में transfer होगा| Paypal.com international payment send/receive करने का एक platform है|
Best work from Home jobs
Transcriptionist Jobs (Audio to text online jobs)
Transcription jobs घर से online job करने का सबसे आसान तरीका है| इस तरह के job में आपको किसी कंपनी के audio files को text files में लिखकर convert करना पड़ता है| ये audio files कुछ भी हो सकता है जैसे कोई इंटरव्यू, कोई product announcement, business presentation, कोई speech, या कोई lecture. आपको बस इन audio files को अच्छे से सुनना है और इन्हे text files में convert करना है|
Work from Home company list for Transcription jobs
हम यहाँ कुछ ऐसे online Transcription companies के नाम आपके सामने रख रहे है जो इस तरह के projects देती है|
अगर आप independent transcription projects लेना चाहते है और freelancer के तौर पर independent काम करना चाहते है तो आप Fiverr जैसे site पर free account बनाकर service दे सकते है| उदहारण के लिए आप यहाँ देख सकते है जहाँ लोग इस तरह से काम कर रहे है - click here
Online Survey jobs (Work from home online jobs)
ये भी online घर बैठे job करने का एक काफी प्रचलित तरीका है जिसमे आपको किसी कंपनी के लिए online survey form भरने होते है या उनके लिए online survey करने होते है|
Job profile - कोई भी कंपनी अपने new product को market में launch करने से पहले उसे testing करना चाहती है| वो ये जानना चाहती है की market में उसके product को कितना पसंद किया जाएगा| ऐसे में ये companies Online Survey Form release करती है और उसे market में distribute करती है ताकि वो लोगो के अलग अलग opinion ले सके| लोगो के अलग अलग opinion लेने के बाद ही वो उस product को market में launch करती है| और अगर उसे लोगो के negative opinions मिलते है जो वो उस product को re-design करती है और फिर market में launch करती है|
इस तरह के online survey jobs में आपको इन्ही कंपनी के survey form के कुछ basic questions का answer सिर्फ Yes or No में देना होता है और अपना opinion बताना होता है|
Work from Home company list for Online survey jobs
निचे हमने एक list आपके सामने रखा है जो online की best survey companies मानी जाती है और सालो से online में काम कर रही है|
Social media management online jobs (Best work from home jobs)
कई company ऐसी है जो अपने social accounts (facebook page, linkedin, twitter account) को manage करने के लिए manager, executive, social media handler ढूंढ़ती है जो उनके company के official social media accounts को manage कर सके| तो अगर आप भी social media और social networking sites के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी रखते है तो इस तरह के companies आपको इसके लिए महीने के minimum 30,000 रूपये देने के लिए तैयार है|
Job profile - आपको इन companies के official social media accounts को अपने घर से manage करना होता है, regular company updates देने होते है, company के नए product को social media में promote करना होता है, company के brand awareness को social media में promote करना होता है| ये उन लोगो के लिए perfect home based online jobs है जो social media accounts के बारे में अच्छी खासी जानकारी रखते है|
Qualification - अगर qualification की बात की जाए तो आपका 10+2 या graduation पास रहना जरुरी है| अगर आप graduate है तो आपकी salary थोड़ी ज्यादा रहेगी| उसके साथ साथ digital marketing certificate का होना भी जरुरी है| इसके लिए आप 3 से 6 महीने का digital marketing का एक online certificate course भी कर सकते है| इसके साथ साथ अगर आप previous work experience भी रखते है तो आपकी salary 50,000 per month तक जा सकती है|
Work from Home company list for Social media management jobs
इस तरह के company search करने के लिए आप इंटरनेट पर जाए और search करे 'digital marketing jobs YOUR CITY NAME' या 'social media marketing jobs YOUR CITY NAME'.
अगर आप independent social media management projects लेना चाहते है और freelancer के तौर पर independent काम करना चाहते है तो आप Fiverr जैसे site पर free account बनाकर social media management service दे सकते है| उदहारण के लिए आप यहाँ देख सकते है जहाँ लोग इस तरह से काम कर रहे है - click here
Also read-